चंदौली। नौबतपुर से सैयदराजा तक बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। सैयदराजा थाने में तैनात कुछ सिपाही पूरी रात ट्रकों को रोककर उनसे 10 से 20 हजार रुपये प्रति ट्रक की उगाही करते रहे। इसके चलते हाईवे पर जाम की स्थिति भी बनी रही। सिपाही और ट्रक मालिक के बीच बातचीत का आडियो तेजी से वायरल हो रहा है (पूर्वांचल टाइम्स वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता है)। एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
बालू खनन पर रोक के बाद कटी सिपाहियों की चांदी
दरअसल बरसात के चलते बालू खनन पर रोक लगा दी गई है। शुक्रवार की रात बड़ी संख्या में बालू लदे ट्रक बिहार से होकर नौबतपुर के रास्ते हाईवे से गुजरे। आरोप है कि सैयदराजा थाने में तैनात कुछ सिपाही ट्रकों को पकड़कर उनसे 10 से 20 हजार रुपये वसूलते रहे। सूत्रों की माने तो अवैध वसूली में पूरा थाना ही संलिप्त है। थाने के तीन सिपाहियों सहित बरठी कमरौर, धुरीकोट और बिहार के तीन बिचौलियों का नाम सामने आ रहा है। एक ही रात लाखों रुपये का वारा-न्यारा हुआ। किसी ट्रक मालिक ने सिपाही के साथ बातचीत का आडियो रिकार्ड कर उसे वायरल कर दिया। मामला एसपी अंकुर अग्रवाल तक भी पहुंच गया है। उन्होंने वायरल आडियो की सत्यता की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।