fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: गोली से घायल पान विक्रेता की हालत नाजुक, आपरेशन की तैयारी, आरोपी की हुई पहचान, लाक डाउन में खा गया था पांच हजार रुपये का पान

चंदौली। मुगलसराय का अतिव्यस्ततम इलाका बुधवार की देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। रात गहरी थी तो आवाज दूर तक सुनाई दी। स्टेशन के सामने पान की दुकान लगाने वाले जगदीश चौरसिया को मनबढ़ ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी थी। लोग पकड़ने के लिए दौड़े तो दो राउंड हवाई फायरिंग कर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी की पहचान गोधना निवासी गुड्डू पाठक के रूप में की है। पान विक्रेता को देर रात सिंह हास्पिटल वाराणसी में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक देख डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर ले जाने की सलाह दी। ट्रामा सेंटर में आपरेशन कर शरीर से गोली निकालने की तैयारी की जा रही है। व्यवसायी की हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के बाद से ही आरोपी गुड्डू पाठक मोबाइल बंद कर फरार है। पुलिसिया जांच में यह बात सामने आई है कि पान का शौकीन गुड्डू पूरे लाकाडाउन रामजी चौरसिया और जगदीश चौरसिया की दुकान से पान खाता रहा। तकरीबन पांच हजार रुपये का पान चबा गया। तकादे को लेकर दो दिन पहले भी जगदीश का गुड्डू से विवाद हुआ था। जगदीश चौरसिया के भाई रामजी आरोप लगाते हैं कि गुड्डू ने बकाए का पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी थी। बुधवार की रात गुड्डू अपनी स्कार्पियो से दुकान पर पहुंचा। पान का बीड़ा जमाया। एक बार फिर उधारी के पैसे को लेकर विवाद शुरू हुआ तो गुड्डू ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और जगदीश चौरसिया पर फायर झोंक दिया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ को टीम लगा दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। हालांकि अब तक की पड़ताल में पान की उधारी के पैसे को लेकर विवाद की बात सामने आई है।

Back to top button