fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: पांच साल के मासूम का अपहरण कर ले जा रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, मोटी फिरौती वसूलने की बनाई थी प्लानिंग

चंदौली। पांच साल के मासूम का अपहरण कर ले जा रहे आरोपी युवक को परिजनों और ग्रामीणों ने पकड़ लिया। मामला चकिया कोतवाली अंतर्गत तेंदुई गांव का है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया, जिसने पूछताछ में बताया कि बच्चे का अपहरण कर मोटी फिरौती वसूलने केे चक्कर में था।

 

तेंदुई गांव निवासी रमेश का पांच वर्षीय पुत्र आदित्य बीती रात घर के बाहर सो रहा था। शहाबगंज थाना क्षेत्र के लटांव गांव निवासी 24 वर्षीय दीनानाथ उर्फ कप्तान ने धीरे से बच्चे को दबोच लिया और उसे अपने साथ ले जाने लगा। परिजनों ने उसे देख लिया और शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़े। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण भी जब गए और आरोपी को पकड़ लिया। पिटाई करने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि बच्चे का अपहरण फिरौती में मोटी रकम मांगने के लिए कर रहा था। अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

Back to top button