चंदौली। जीआरपी, आरपीएफ और मुगलसराय कोतवाली की संयुक्त टीम ने कौशांबी में प्रधान पुत्र की हत्या कर भाग रहे आरोपित को मंगलवार को डीडीयू जंक्शन से पकड़ा। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी रही।
नई दिल्ली से जयनगर जा रही 04052 डाउन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन मंगलवार की दोपहर प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची। पुलिस को सूचना मिली कि कौशांबी के करारी कोतवाली के नेवारी गांव के ग्राम प्रधान विश्वनाथ सरोज के पुत्र अजय सरोज की हत्या में शामिल वांछित आरोपित ट्रेन में सफर कर रहा है। इस पर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल एक्टिव हो गए। मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने आरोपित संदीप सरोज को स्लीपर कोच से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को जीआरपी थाने लाकर पुलिस पूछताछ में जुट गई।
प्रधान के 19 वर्षीय पुत्र की लाश कुएं में मिली थी। उसके सिर पर चोट के निशान थे। संदीप सरोज घटना में वांछित है। वह ट्रेन से कहीं भागने की फिराक में था, लेकिन डीडीयू जंक्शन पर पकड़ लिया गया।