fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: तहसीलदार ने गरीबों व बच्चों में किया वस्त्र वितरित, स्वयं सेवी संस्था की पहल को सराहा

तरुण भार्गव

चंदौली। स्वयं सेवी संस्था की ओर से चकिया ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय बियासड़ परिसर में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार चकिया वंदना मिश्रा और भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुषमा जायसवाल ने गरीब महिलाओं, गरीब वर्ग के बच्चों और पुरुषों को वस्त्र वितरित किया। अतिथि द्वय ने विगत आठ सालों से लगातार चलने वाले इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

 

तहसीलदार वंदना मिश्रा ने कहा इस तरह के कार्यक्रम समाज को बेहतर दिशा प्रदान करते हैं। और लोग भी इस तरह के कामों से प्रेरित होकर समाज के लिए कुछ अच्छा करेंगे, जिससे गरीब भी बेहतर जिंदगी जी सकें। विशिष्ट अतिथि सुषमा जायसवाल ने कहा कि विगत आठ वर्षों से चलने वाले कार्यक्रम का अभिन्न हिस्सा हूं। गरीबों की सेवा से जो सुकून मिलता है वो किसी और चीज़ से नहीं मिल सकता। कार्यक्रम की संयोजक रीता पाण्डेय ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षकों और चंदौली तथा वाराणसी जिले के संभ्रांत लोगों के सहयोग के प्रति वर्ष यह आयोजन किया जाता है। नौगढ़, चकिया आदि ब्लाकों के पिछड़े क्षेत्रों में गरीबों में कपड़े का वितरण किया जाता है। इस अवसर पर अग्रसेन गुप्ता, विनोद गौतम, अतुल उपाध्याय, अनुराधा, बेबी सिंह, सुनिल मौर्य, शशिभूषण मौर्य, देवेंद्र, अस्मित पाण्डेय, गोलू पाण्डेय, सोनू पाण्डेय, सुमंत मौर्य, तिलकधारी आदि उपस्थित थे।

Back to top button