fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : मम्मी के 19 हजार रुपए लेकर गायब हुआ किशोर पुत्र, खोजकर थके घरवाले, नहीं चला पता, अब पुलिस कर रही खोजबीन

मुरलीश्याम

चंदौली। चकिया कोतवाली के सैदूपुर कस्बा निवासी किशोर गायब हो गया। माता-पिता ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला। पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस लापता किशोर की छानबीन कर रही है। बेटे के साथ ही घर में रखे 19 हजार रुपये भी गायब हैं, जबकि उसका मोबाइल मौजूद है।

 

किशोर की मां ने कस्बा स्थित बैंक से 19 हजार रुपये निकालकर घर में ऱखे थे। उनका 17 वर्षीय पुत्र घर से गायब हो गया। पहले माता-पिता को लगा कि कहीं गया होगा। घर से पैसे गायब देखकर उन्हें शक हुआ। इसके बाद बेटे की खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला। परिजन जब किशोर को ढूंढकर थक गए तो सैयदूपुर पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस को तहरीर देकर पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लापता किशोर का पता लगाने में जुटी है। परिजनों ने तहरीर में पुलिस को बताया कि घर से पैसे गायब हैं, लेकिन बेटे का मोबाइल मौजूद है। ऐसे में आशंका जताई जा रही कि वह पैसे लेकर फरार हो गया।

Back to top button