fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : प्याज लदी पिकअप की टक्कर से किशोर की मौत, बहन और भाई घायल

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के दुदे गांव के पास चकिया रोड पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 वर्षीय किशोर राजन गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार प्याज़ से लदी पिकअप ने सामने से आ रहे टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

टेंपो चालक सागर गुप्ता, निवासी ग्राम अमांव (शहाबगंज), अपनी बहन राधा (27) और छोटे भाई राजन (15) को लेकर मुगलसराय स्टेशन से दादी की तेरहवीं कार्यक्रम में भाग लेने के लिए घर लौट रहे थे। इसी दौरान चकिया की तरफ से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने टेंपो में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और राजन गुप्ता की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं सागर गुप्ता और उनकी बहन राधा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी मुकेश तिवारी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।

 

Back to top button