तरुण भार्गव/ राजकुमार सोनकर
चंदौली। चकिया ब्लाक के पचवनियां गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षक पर गलत जगह पर छूने और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया। मामला शनिवार को चकिया तहसील में आयोजित जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची डीएम ईशा दुहन तक पहुंचा। डीएम ने तत्काल मौके पर पुलिस व जांच टीम भेजी। बीईओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
छात्राओं का आरोप है स्कूल का शिक्षक उनके शरीर पर गलत जगह छूता था। रोजाना किसी न किसी छात्रा के साथ इस तरह की हरकतें करता था और उन्हें परेशान करता था। शुक्रवार की सुबह मामला अभिभावकों तक पहुंचा तो आक्रोशित हो गए। दर्जनों की संख्या में अभिभावक छात्राओं के साथ विद्यालय पहुंच गए। इस दौरान खूब हो-हल्ला मचाया। आरोपी शिक्षक को हटाने की मांग करते हुए उग्र हो गए। अभिभावकों ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में भी यह मामला जिलाधिकारी के समक्ष उठाया। जिलाधिकारी ने बीएसए को तत्काल मौके पर जांच टीम भेजने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश के बाद पुलिस भी पहुंची। बीईओ ने बताया कि आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।