fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क निर्माण को लेकर वार्ता बेनतीजा, आरोप बार-बार बयान बदल रहे अफसर, अब कह रहे पूरे बाजार में बनेगी फोरलेन

चंदौली। पीडीडीयू नगर में सिक्स लेन सड़क निर्माण की मांग को लेकर आंदोलनरत नागरिकों की गुरुवार को प्रशासन के साथ कोतवाली मुगलसराय में वार्ता हुई। इसमें एसडीएम मुगलसराय, क्षेत्राधिकारी सदर, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के प्रतिनिधि मंडल, कोतवाल मुगलसराय और सिक्स लेन समर्थक नागरिक शामिल रहे। हालांकि वार्ता का कोई हल नहीं निकला। अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने वार्ता के बाद प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक्सईएन बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं। अब वे कह रहे हैं कि पूरे मार्केट में फोरलेन ही बनेगी, जबकि डीपीआर और लिखित दस्तावेज बताते हैं कि काली मंदिर से जीटीआर ब्रिज तक सिक्स लेन सड़क प्रस्तावित है।

 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को दो बार पत्र भेजकर सिक्स लेन की मांग रखी गई, जिलाधिकारी से भी दो बार बातचीत हुई, लेकिन प्रशासन सार्थक वार्ता करने को तैयार नहीं है। प्रशासन अपनी जिद पर अड़ा है कि जो कार्य चल रहा है, वही होगा और नगर में सिक्स लेन नहीं बनाई जाएगी। संतोष ने सवाल उठाया कि जब पहले से फोरलेन है तो उसे तोड़कर फिर से फोरलेन बनाने का क्या औचित्य है। मुगलसराय बाजार क्षेत्र में भयंकर जाम लगता है, ऐसे में छह लेन सड़क की जरूरत अत्यंत आवश्यक है। पीडब्ल्यूडी के पास जीटी रोड के दोनों तरफ पर्याप्त भूमि उपलब्ध है, जिस पर आसानी से सिक्स लेन का निर्माण हो सकता है।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन आंदोलन को दबाने में जुटा है। आंदोलनकारियों को लगातार नोटिस भेजी जा रही हैं और मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। वार्ता के दौरान एसडीएम मुगलसराय ने बताया कि नगरवासियों की मांग शासन तक पहुंचा दी गई है और स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। अतिक्रमण के मुद्दे पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही यह जानकारी दी जाएगी कि किन-किन अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजी गई है और अब तक क्या कार्रवाई की गई है। जीटी रोड के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। आंदोलनकारियों ने 11 फरवरी को “शंखनाद कार्यक्रम” के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी, जिस पर विचार करने का आश्वासन दिया गया। वार्ता में दुर्गेश पांडे एडवोकेट, सोनू सिंह, पवन सिंह, चंद्रभूषण मिश्रा, संजीवन लाल रजक, अजय यादव गोलू, सतनाम सिंह (सोशल एक्टिविस्ट) आदि नागरिक उपस्थित रहे।

Back to top button