
चंदौली। धीना थाना अंतर्गत कमालपुर चौकी पुलिस ने काली माता मंदर में प्रेमी युगल की शादी कराई। मामला बस यही तक सीमित नहीं है। इस शादी के पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है। युवक के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं हुए तो युवती और उसके परिजनों ने युवक पर शरीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए चौकी में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और समझौते के तौर पर प्रेमी युगल शादी के लिए तैयार हो गए।
दिलचस्प है प्रेम कहानी
कमालपुर क्षेत्र के जमुर्खा गांव निवासी सपना का पड़ोस के ही गांव बभनियांव निवासी सौरभ के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों विगत तीन वर्षों से एक दूसरे के संपर्क में थे। शनिवार को सपना की तबीयत खराब हुई तो प्रेमी प्रदीप डाक्टर से दवा लेकर उसके घर पहुंच गया। सपना के परिजनों ने पूछा तो सौरभ ने पूरी बात बता दी। इसके बाद युवती के पिता रामराज ने युवक के पिता प्रदीप से बात की और दोनों की शादी कराने को कहा। लेकिन युवक के घरवाले शादी को राजी नहीं हुए। इस बात से नाराज युवती के पिता कमालपुर चौकी पहुंचे और युवक सौरभ के खिलाफ तहरीर देते हुए शादी का झांसा देकर पुत्री के शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। चौकी प्रभारी सुग्रीव गुप्ता ने दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया और काफी समाझा बुझाकर दोनों पक्षों को शादी के लिए तैयार कराया। दोनों पक्षों की मौजूदगी में पुलिस चौकी के पीछे काली माता मंदिर में प्रेमी युगल की शादी कराई गई। यह भी तय हुआ कि सोमवार को कोर्ट मैरिज करेंगे। युवक के पिता प्रदीप उर्फ मुन्ना राम, लड़की के पिता रामराज राम, प्रधान जमुर्खा नरसिंह राम, चन्दन दुबे, पुल्लु दुबे, राजेश त्यागी उर्फ पण्डा, राजेन्द्र राम, श्यामलाल आदि शादी के साक्षी बने।