fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

सकलडीहा विधायक ने किया पलटवार, भाजपा नेता के आरोपों का दिया करारा जवाब

चंदौली। सकलडीहा से सपा विधायक प्रभुनारायण यादव ने भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के उन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि विधायक ने अपने क्षेत्र में आक्सीजन प्लांट लगवाने की दिशा में पहल नहीं की। विधायक ने दो टूक कहा कि भाजपा नेता किस दुनिया में रहते हैं। जब कोरोना की पहली लहर आई थी मैंने निधि से 10 लाख रुपये दिए थे। इसके उलट भाजपाई आपदा में अवसर तलाश रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए जो भी धन दिया था वह सीएमओ गबन कर गए। हमने डीएम से प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में जांच की मांग की है।
पूर्वांचल टाइम्स से विशेष बातचीत में विधायक प्रभुनारायण यादव ने कहा कि सीएमओ ने अपने नाम से खाता खोलवाकर उसमें कोविड का पैसा मंगवाया और ढाई से तीन करोड़ रुपये की जमकर बंटरबाट की। 25 मार्च को जिला योजना की बैठक में प्रभारी मंत्री और डीएम ने जांच का आश्वासन दिया था। लेकिन जांच की बात तो दूर अगले ही दिन वह खाता बंद कर दिया गया। जब भाजपा वाले अधिकारियों के साथ मिलकर लूट-खसोट कर रहे हैं तो मैं पैसा क्यों दूं। इससे तो अच्छा है कि खुद पीएचसी और सीएचसी पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाउंगा। कोविड फंड के नाम पर कितना पैसा आया और किसके आदेश पर सीएमओ के नाम से खाता खुला इसका जिला प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं है। डीएम भी जवाब देने में भाग रहे हैं। भाजपा के लोग आपदा में अवसर ढूंढने वाले हैं। ऐसे लोग दूसरे पर क्या उंगली उठाएंगे। पहले भाजपा के नेता मंत्री घोटाले की जांच करवाएं।

Leave a Reply

Back to top button