
चंदौली। सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह ने सरकार की आठ साल की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने सकलडीहा ब्लाक सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में कानून व्यवस्था से लेकर शिक्षा, सड़क, बिजली, गरीबों और महिलाओं के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया। वहीं महाकुंभ की सफलता का भी उल्लेख किया। उन्होंने पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को चैलेंज किया कि पिछले आठ साल में जितना विकास हुआ, उसका 25 फीसदी भी यदि उनके विधायक रहते विकास हुआ हो तो क्षत्रीय का बेटा हूं इस्तीफा दे दूंगा।
उन्होंने कहा कि हर बार महाकुंभ लगता था, लेकिन इस बार के आयोजन ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। पूरे देश और दुनिया से लोगों ने महाकुंभ में डुबकी लगाई। इससे स्थानीय जनता और सरकार को भी लाभ हुआ। सरकार को 3 लाख करोड़ का लाभ हुआ। इससे चाय, ठेले, खोमचे वाले, ऑटो, बाइक, टैक्सी, होटल वालों को जबर्दस्त फायदा हुआ। विपक्ष के पास बोलने का कोई मुद्दा नहीं है।
विपक्ष सिर्फ महाराणा सांगा, महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान जैसी महान विभूतियों का नाम लेकर लोगों को बरगलाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि 2017 से पहले जिले में कितना विकास हुआ था। उन्होंने चैलेंज किया कि 2017 के बाद से चंदौली में जितना विकास हुआ, उसका यदि 25 फीसदी विकास कार्य भी पिछली सरकारों में हुआ होगा तो इस्तीफा दे दूंगा।
विधायक ने सांसद विरेंद्र सिंह को भी आड़े हाथों लिया। बोले कि उन्हें सांसद बने 6-8 माह हुए और उन्होंने कहा कि ग्रीन बेल्ट योजना पास करा दी। ऐसा कौन सा नियम है जिससे सांसद ने इतनी जल्दी योजना पास करा दी। उन्होंने जिले में मेडिकल कालेज, ट्रामा सेंटर, रिंग रोड आदि योजनाएं गिनाईं।