चंदौली। जिले में एकमुश्त समाधान योजना के तहत बकाया बिजली बिलों की वसूली और कटे कनेक्शनों की जांच के दौरान मंगलवार को 21 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। इन उपभोक्ताओं ने काटे गए कनेक्शन खुद से जोड़कर बिजली चालू कर दी। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से गांवों में हड़कंप मच गया।
बीते एक सप्ताह से शासन के निर्देश पर विभिन्न गांवों में कैंप लगाकर बकाया वसूली का अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना के तहत उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूट का लाभ दिया जा रहा है। विभागीय टीम ने पदुमनाथपुर में 4, नोनार में 3, महगांव में 5, नईकोट में 3, गौसपुर में 4, और डेढ़ावल में 3 कनेक्शन बकाया बिल जमा न करने पर काट दिए थे।
मंगलवार को जांच के दौरान इन गांवों में कटे हुए कनेक्शन को दोबारा जोड़कर बिजली का उपयोग होते पाया गया। इस पर अवर अभियंता रविंद्र कुमार राय ने धारा 138 बी के तहत 21 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि विभाग बकाया बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को प्रेरित कर रहा है, लेकिन चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विद्युत विभाग के इस कदम से गांवों में खलबली मच गई है। इस अभियान में अशोक कुमार सहित अन्य विद्युत कर्मियों ने भी भाग लिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बकाया बिल जमा नहीं करने और चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा। इस बीच, विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाकर अपने बकाया बिल समय पर जमा करें और अनावश्यक कार्रवाई से बचें।