fbpx
rail newsचंदौली

Chandauli News : 24-24 घंटे लेट पहुंच रहीं समर स्पेशल ट्रेनें, यात्री परेशान

यात्रियों की सहूलियत के लिए चलाई गई हैं समर स्पेशल ट्रेनें गर्मी में भी नहीं थम रही ट्रेनों की लेटलतीफी, बढ़ी परेशानी ट्रेनों के लगातार लेट हो रहे यात्री यात्रा करने से कर रहे परहेज

चंदौली, समर स्पेशल ट्रेन, लेटलतीफी
  • यात्रियों की सहूलियत के लिए चलाई गई हैं समर स्पेशल ट्रेनें गर्मी में भी नहीं थम रही ट्रेनों की लेटलतीफी, बढ़ी परेशानी ट्रेनों के लगातार लेट हो रहे यात्री यात्रा करने से कर रहे परहेज
  • यात्रियों की सहूलियत के लिए चलाई गई हैं समर स्पेशल ट्रेनें
  • गर्मी में भी नहीं थम रही ट्रेनों की लेटलतीफी, बढ़ी परेशानी
  • ट्रेनों के लगातार लेट हो रहे यात्री यात्रा करने से कर रहे परहेज

 

चंदौली। यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे की ओर से चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी काफी बढ़ गई है। ट्रेनें एक से 24 घंटे तक लेट हो रही हैं। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री अब समर स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं।

 

आपको बता दें कि यात्रियों के सहूलियत के लिए रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है, लेकिन इन समर स्पेशल ट्रेनों की हालत इतनी खराब है कि एक घंटे से लेकर 24 घंटे तक लेट चल रही है। यात्रा करने वाले यात्री परेशान हैं। वहीं जो नॉर्मल ट्रेनें हैं, वे समय से चल रही हैं, पर उन ट्रेनों में बर्थ नहीं मिलती ऐसे में यात्री मजबूर हैं। परिवार के साथ अगर कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो ट्रेन ही इतना लेट है कि जा नहीं पा रहे हैं।

 

ये ट्रेनें लेट

02563  बरौनी नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 8 घंटे लेट, गया आनंद विहार समर स्पेशल 12 घंटे लेट, 05721 कटिहार आनंद विहार स्पेशल 7 घंटे लेट, 05301 मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस 5 घंटे लेट, 05302 आनंद विहार मऊ स्पेशल 4 घंटे लेट, 04059 जयनगर आनंद विहार 8 घंटे लेट, 05251 मुजफ्फरपुर आनंद विहार 15 घंटे लेट, 02351 पटना आनंद विहार समर स्पेशल 8 घंटे लेट, 03252 बेंगलुरु दानापुर समर स्पेशल 20 घंटे लेट पहुंची।

Back to top button