fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : कुख्यात अपराधी है पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया सुभाष, मुकदमों की लिस्ट देख रह जाएंगे हैरान, चार जिलों में वांटेड

चंदौली। पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपित सदर कोतवाली के बिसौरी गांव निवासी सुभाष सोनकर का काफी लंबा आपराधिक इतिहास है। थाने का हिस्ट्रीशीटर होने के साथ ही वह चार जिलों में वांटेंड है। उसके खिलाफ गंभीर आरोपों में मुकदमे दर्ज हैं। बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद पुलिस ने उसे रविवार की सुबह नवहीं में एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस उसे अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही आपराधित इतिहास खंगालने में जुटी रही।

 

आरोपित का आपराधिक इतिहास

आरोपित के खिलाफ चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर, मऊ जिले के थानों में गैंगस्टर समेत विभिन्न धाराओं में 15 मुकदमे दर्ज हैं। सदर कोतवाली में धारा 143/323/325/504/506/452/493/494/496/497/498 के तहत मुकदमा दर्ज है। वहीं धारा 60/63  EX Act, धारा 498A  भादवि व ¾  डीपी एक्ट, 181/07 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट, धारा308/325/323//504/506 के तहत मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा  धारा 395 भादवि के तहत थाना विंसो जनपद गाजीपुर, धारा- 3(1) उ0प्र0 गैगेंटर एक्ट थाना सरायलखंसी जनपद मऊ, धारा 457/381 भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर, मिर्जापुर के चुनार थाना में धारा 307/401 भादवि थाना चुनार जनपद मिर्जापुर, धारा 3/25 आर्म एक्ट, धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेंटर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।

 

इसके अलावा बबुरी थाना में धारा – 3/5ए/8 गोवध व 11 पशु क्रू0 नि0अधि0 गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। वहीं हालिया घटनाक्रम में उसके विरूद्ध सदर कोतवाली में पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वह पुलिस के लिए चुनौती बना था। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है।

Back to top button