चंदौली। काफी दिनों से पुलिस लाइन में सेवा दे रहे उपनिरीक्षकों को थानों में तैनाती दी गई है। जिले की पांच चौकियों पर नए प्रभारियों की तैनाती की गई। वहीं नक्सल प्रभावित रहे इलिया थाना को दो दरोगा मिले हैं। इससे सीमावर्ती इलाके में कानून व्यवस्था मजबूत होगी और तस्करी पर लगाम लगेगी। एसपी ने उपनिरीक्षकों को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। वहीं 22 आरक्षियों का भी स्थानांतरण किया गया है। पूर्वांचल टाइम्स ने इलिया थाने में पुलिसकर्मियों की कमी को लेकर खबर प्रकाशित की थी और एसपी का ध्यान आकृष्ट कराया था।
देखिये सूची…
आरक्षियों का भी हुआ ट्रांसफर, ये रही सूची