fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: मैक्सवेल इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली, योग के प्रति किया प्रेरित

चंदौली। विश्व योग दिवस के अवसर पर मैक्सवेल इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज जगदीशसराय के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को योग के प्रति प्रेरित किया।

कालेज में आयोजित योग शिविर में उपस्थितजनों ने योग किया और योग के लाभ पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि योग से न केवल शरीर बल्कि मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। निदेशक डा. केएन पांडेय ने कहा कि भारत ने पूरे विश्व को योग सिखा दिया। इसका बहुत बड़ा श्रेय देश के प्रधानमंत्री को जाता है। पीएम और सीएम ने मिलकर योग को जन-जन तक पहुंचाने का अद्भुत कार्य किया है। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रमेश जायसवाल मौजूद रहे। डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, प्रिंसिपल डा प्रमिला, डॉ अमित पांडेय, डॉ एसएन पांडेय, गौरव तिवारी, सौरभ तिवारी आदि रहे।

Back to top button