चंदौली। बीजेपी चुनाव संचालन समिति की बैठक शुक्रवार को सुभाषनगर स्थित लान में हुई। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मंच से सरकार का कामजकाज गिनाया। साथ ही चुनाव की रणनीति तैयार की।
मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान सरकार के विकास कार्यों की थाती लेकर जनता के बीच जाने की अपील की। उन्होंने मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान की कामयाबी के लिए कार्यकर्ताओं की सराहना की। जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि विभिन्न अभियानों के माध्यम से हमें जन जन तक पहुंचना है, विकसित भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश व प्रदेश को आगे ले जाने की दिशा में काम किया। वहीं स्थानीय स्तर पर भी अनगिनत विकास कार्य कराए गए। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद साधना सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, लोकसभा चुनाव संयोजक सर्वेश कुशवाहा, लोकसभा चुनाव प्रभारी भानू प्रताप सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, लोकसभा विस्तारक अनुज शर्मा, विधान सभा चुनाव संयोजक शिवशंकर पटेल, विधान सभा चुनाव प्रभारी शिवकुमार, क्षेत्रीय व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक अनिल गुप्ता, जिला महामंत्री जितेंद्र पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष अनिल तिवारी, जैनेन्द्र राम, जिला मंत्री किरन शर्मा, प्रमोद पटेल, जिला कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक वरुण आदि उपस्थित रहे।