fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में 9 केंद्रों पर होगी राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा, प्रशासन अलर्ट, जानिये क्या है गाइडलाइन

चंदौली। चंदौली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 के सफल और निष्पक्ष आयोजन के लिए चंदौली पुलिस ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। जनपद के 9 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी।

 

परीक्षा को शांतिपूर्ण, शुचितापूर्ण और पक्षपात रहित तरीके से संपन्न कराने के लिए शिविर पुलिस लाइन, चंदौली में एक ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) विनय कुमार सिंह ने इस सत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक केंद्र पर मुख्य प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम और सुरक्षा चेकपॉइंट स्थापित किए गए हैं। परीक्षार्थियों को केवल मूल पहचान पत्र और प्रवेश पत्र सत्यापित करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

 

परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, पाठ्य सामग्री, ज्यामितीय पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, स्केल, पैन ड्राइव, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड, काला चश्मा, टोपी, और किसी भी प्रकार का खाना ले जाना सख्त प्रतिबंधित रहेगा। ड्यूटी पर तैनात निरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी, और महिला आरक्षियों को निर्देशित किया गया है कि नियमों का पालन सख्ती से सुनिश्चित करें। किसी भी उल्लंघन पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें और अपनी पहचान पत्र व प्रवेश पत्र मिलान कराकर केंद्र में प्रवेश करें। परीक्षा में निष्पक्षता और शुचिता बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग की अपील की गई है।

Back to top button