चंदौली। सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गई। बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही निर्दलियों ने नामांकन कर दावेदारी पेश की, लेकिन प्रमुख राजनीतिक दल समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा। सपा के वॉकओवर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सपा नेताओं की मानें तो पार्टी का मुख्य लक्ष्य उपचुनाव में भाजपा को हराना है। इसके लिए संगठन पूरी सक्रियता के साथ लगेगा।
पिछले चुनाव में सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर थी। ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि इस बार अपनी हार का बदला लेने के लिए किसी मजबूत प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी और पूरी दमदारी के साथ चुनाव में लगेगी, लेकिन इस बार सपा ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा। आखिरी वक्त तक जब सपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं हुई तो लोगों के बीच चर्चाएं तेज हो गईं। लोग इसे सपा का वॉकओवर मान रहे हैं।
वहीं सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की मानें तो पार्टी ने भले ही चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारा, लेकिन पूरी दमदारी के साथ चुनाव में लगेगी। चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे। बीजेपी को हराना ही पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। पार्टी बीजेपी विरोधी मतदाताओं को एक मंच पर लाएगी।