चंदौली। सपा नेता व पूर्व चेयरमैन मुसाफिर चौहान के नेतृत्व में सपाइयों ने शुक्रवार को जिले में साइकिल रैली निकाली। इस दौरान भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, किसान उत्पीड़न, महिला उत्पीड़न के मुद्दे पर सरकार को घेरा। आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से आमजनता बेहाल है। ऐसे में अब भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।
पूर्व चेयरमैन ने कहा कि भाजपा शासनकाल में महंगाई से आम आदमी कराह रहा है, भ्रष्टाचार इतना बढ़ चुका है कि कोई काम बिना पैसा के नहीं हो रहा है,बेरोजगारी से युवा वर्ग पूरी तरह परेशान है, महिला उत्पीड़न चरम पर पहुंच चुका है, महिलाओं की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है, किसान बदहाली से जूझ रहा है। खाद बीज पानी नहीं मिलने से किसान कर्ज में डूबता जा रहा है, इसके साथ ही विकास की पहिया प्रदेश और देश में पूरी तरह रुक चुकी है। व्यापारी जीएसटी से परेशान है। सरकार जीएसटी के लिए व्यापारियों कहां छापेमारी करा रही है। नगर पालिका में सडक, नाली,स्ट्रीट लाइट आदि खराब पड़े हुए हैं जिस की सुध लेने वाला कोई नहीं है। साइकिल रैली वापस अलीनगर में समाप्त हुई। इस दौरान राघवेंद्र खरवार, अमरनाथ राय, मनोज कुमार भारती, पंकज चौहान, रोली चौहान, दीनू चौहान, कमलेश चौहान, किशन चौहान, रोशन चौहान, रमेश चौहान, देवेंद्र चौहान, रूपेश चौहान, भादू चौहान, राकेश चौहान, दिलीप चौहान, रितेश चौहान आदि रहे।