fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः युवती से दुष्कर्म की कोशिश, थाने पर नहीं हुई सुनवाई तो एसपी से गुहार लगाई, आत्महत्या की चेतावनी

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र निवासी युवती मंगलवार को पुलिस लाइन पहुंचकर एसपी से मिली। आरोप लगाया कि गांव के ही दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। थाने पर पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। एसपी से मिलने के बाद युवती ने चेतावनी दी कि  आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह आत्महत्या कर लेगी। बताया कि पुलिस अधीक्षक ने उसे दोबारा थाने पर जाकर शिकायत दर्ज कराने को कहा है।
दरअसल युवती के परिवार का गांव के ही दो लोगों से विवाद है। युवती का आरोप है कि बीते 21 सितंबर को वह भोजन बना रही थी कि दोनों व्यक्ति उसके पास आए और बोले कि वे उसकी पिटाई करेंगे। इसके बाद चले गए। कुछ देर बाद वह हैंडपंप पर पानी भरने गई तो दोनों ने उसे पकड़ लिया और मुंह बांधकर जबरन ले जाने लगे। युवती ने बताया कि उसकी सांस फूलने लगी। किसी तरह हाथ पर दांत काटकर दोनों के चंगुल से भागने का प्रयास किया। आरोपितों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और जबर्दस्ती करने की कोशिश की। लेकिन किसी तरह बचकर भाग निकली और डायल 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी। आरोप है कि पुलिस आई लेकिन बगैर कार्रवाई के यह कहकर चली गई कि उसके साथ कुछ नहीं हुआ है। आहत युवती अपनी मां के साथ एसपी से मिली और न्याय की गुहार लगाई। चेताया कि कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी।

Back to top button