
चंदौली। पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत डीडीयू-गया-प्रधानखांटा (धनबाद) रेलखंड में रेल परिचालन की गति 160 किमी प्रति घंटा तक बढ़ाने के लिए अवसंरचना उन्नयन कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में 4 अप्रैल को एलएचबी रेक युक्त एक स्पेशल ट्रायल ट्रेन से स्पीड ट्रायल किया जा रहा है। यह ट्रायल ट्रेन डीडीयू से सुबह 10:45 बजे खुलकर धनबाद तक जाएगी और फिर डीडीयू लौटेगी। इस परीक्षण के दौरान, अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की गति पर ट्रायल किया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों की सतर्क निगरानी में ट्रायल
स्पीड ट्रायल के दौरान महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह और डीडीयू मंडल के डीआरएम राजेश गुप्ता सहित रेलवे मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। यह परीक्षण रेल परिचालन की गति क्षमता को परखने और आगे के सुधारों के लिए किया जा रहा है।
जनसामान्य के लिए सुरक्षा निर्देश
डीडीयू मंडल प्रशासन ने सभी नागरिकों से 4 अप्रैल को रेल लाइन से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। रेलवे ट्रैक के पास न जाएं और मवेशियों को भी दूर रखें। सभी समपार फाटकों पर संकेतों और निर्देशों का पालन करें। बंद समपार फाटक या अनाधिकृत स्थान से रेलवे लाइन पार न करें। स्टेशनों पर प्लेटफार्म बदलने के लिए केवल फुट ओवर ब्रिज का उपयोग करें। रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यदि सुरक्षा निर्देशों का पालन नहीं किया गया और कोई दुर्घटना हुई, तो इसके लिए रेलवे जिम्मेदार नहीं होगा। इसलिए सभी से अनुरोध है कि सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें।