fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : गाजियाबाद की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डा. पूजा गुप्ता का स्थानांतरण रुका, राजपल्ली होंगे चंदौली के नए सीडीओ

चंदौली। आईएएस अफसर राजपल्ली जगत साई चंदौली के नए सीडीओ होंगे। राजपल्ली बाराबंकी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात रहे। पहले शासन स्तर से गाजियाबाद की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डा. पूजा गुप्ता का तबादला चंदौली सीडीओ के पद पर किया गया था, हालांकि बाद में उनका तबादला रोक दिया गया। उनके स्थान पर राजपल्ली का स्थानांतरण चंदौली सीडीओ के पद पर किया गया है।

 

मूलरूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले राजपल्ली जगत साईं ने पांचवें प्रयास में सिविल सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उनका मानना है कि असफलता व्यक्ति की सबसे अच्छी शिक्षक होती है। धैर्य और दृढ़ता के साथ आगे बढ़ने पर कामयाबी जरूर मिलती है।

Back to top button