fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

chandauli news: मलाईदार थानों पर जमे पुलिसकर्मियों को एसपी ने दिखाया जंगल वाले थानों का रास्ता, 63 आरक्षी हुए इधर से उधर

चंदौली। कानून व्यवस्था की बेहतरी को एसपी डा. अनिल कुमार ने बड़े पैमाने पर पुलिस आरक्षियों का तबादला किया है। देर रात 63 आरक्षी और मुख्य आरक्षी इधर से उधर किए गए हैं। सैयदराजा, अलीनगर, चंदौली थानों में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों को नौगढ़, चकरघट्टा जैसे जंगलवाले थानों में तैनाती दी गई है। इसमें अधिकांश सैयदराजा थाने के आरक्षी शामिल हैं।
ये रही सूची

Back to top button