चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने मंगलवार की देर रात अलीनगर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क सहित थाने की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने रिकॉर्ड को अद्यावधिक करने, साफ-सफाई बनाए रखने, रात्रि गश्त बढ़ाने और थाने के रजिस्टरों की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने रात्रि गश्त, पिकेट और संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित विवेचनाओं को जल्द से जल्द गुण-दोष के आधार पर निस्तारित किया जाए और वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, पुलिसकर्मियों से उनके कामकाज के बारे में जानकारी ली गई और रात्रिकालीन गश्त एवं चेकिंग को और तेज करने के निर्देश दिए।
“मिशन शक्ति” के तहत एंटी रोमियो टीम को थाना क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए। महिला बीट आरक्षी और एंटी रोमियो टीम को भीड़भाड़ वाले स्थानों, स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर बालिकाओं, छात्राओं और महिलाओं को बाल विवाह, पाक्सो एक्ट, महिला उत्पीड़न और गुड-टच/बैड-टच के बारे में जागरूक करने के लिए कहा गया।
एसपी ने थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की पावर सप्लाई 24×7 चालू रखने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, सी-प्लान ऐप और डिजिटल वालंटियर ग्रुप को अपडेट रखने पर जोर दिया गया। इस निरीक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष, थाना प्रभारी अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।