
चंदौली। जिला अस्पताल की लचर व्यवस्था पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने मंगलवार को निरीक्षण के दौरान गहरी नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान मरीजों को अव्यवस्थाओं के बीच तड़पते और स्टाफ की लापरवाही से जूझते देख सपा नेता मर्माहत हो उठे। उन्होंने मौके पर ही बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अस्पताल के सीएमएस से टेलीफोनिक बातचीत कर तत्काल समाधान की मांग की।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. सत्य प्रकाश की गैरमौजूदगी से नाराज सपा नेता ने कहा कि जब अस्पताल का मुखिया ही ड्यूटी पर नहीं होगा, तो व्यवस्थाएं रामभरोसे ही चलेंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक दिन के भीतर बर्न यूनिट में एसी की मरम्मत और अन्य व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी धरना देगी।
निरीक्षण के दौरान मनोज सिंह डब्लू सबसे पहले बर्न यूनिट पहुंचे। यहां स्थिति बेहद चिंताजनक मिली। यूनिट में न तो एसी चल रहा था, और न ही कोई स्टाफ मरीजों की देखभाल के लिए मौजूद था। एक मरीज गोपाल ने बताया कि जलने के कारण वह भर्ती है, लेकिन हाथ में लगी सुई निकलने के बाद खून बहता रहा और किसी स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया।
वहीं एक महिला सुनीता देवी, जो नेगुरा गांव की निवासी हैं। उन्होंने बताया कि उनके पति का पैर टूट गया है और उन्हें भर्ती किए एक दिन हो गया है, लेकिन अब तक किसी डॉक्टर ने ढंग से इलाज नहीं किया। उन्होंने रोते हुए पति के इलाज की गुहार सपा नेता से लगाई।
सामान्य वार्ड की स्थिति भी कुछ अलग नहीं थी। एक छोटे बच्चे को दर्द से रोते हुए पाया गया, जिसके हाथ में चोट लगी थी। परिजनों ने बताया कि रात से ही बच्चा तड़प रहा है, लेकिन न कोई डॉक्टर आया और न ही किसी स्टाफ ने ध्यान दिया।
सपा नेता ने बताया कि दो दिन पूर्व अहिकौरा गांव में आग लगने से झुलसे पांच लोगों को जिला अस्पताल लाया गया था। सुविधाएं न मिलने के कारण तीन मरीज इलाज अधूरा छोड़ गांव लौट गए। इस पूरी स्थिति पर सपा नेता ने चिकित्सा अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि अविलंब सुधार नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।