
- सपा उम्मीदवार विरेंद्र सिंह ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है
- चंदौली लोकसभा की सैयदराजा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया
- विरेंद्र सिंह का कहना है कि जनता का आशीर्वाद मिला तो चंदौली में विकास को नया आयाम दिया जाएगा
चंदौली। लोक सभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है प्रत्याशियों का जनसंपर्क भी तेज होता जा रहा है। पूर्व मंत्री व सपा उम्मीदवार विरेंद्र सिंह ने भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है और मजबूती के साथ मतदाताओं के बीच गहरी पैठ बनाने में जुट गए हैं। लोगों के सुख, दुख में शामिल भी हो रहे हैं। विरेंद्र सिंह का कहना है कि जनता का आशीर्वाद मिला तो चंदौली में विकास को नया आयाम दिया जाएगा।
सपा प्रत्याशी विरेंद्र सिंह ने चंदौली लोकसभा की सैयदराजा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया। पुरवा, घोसवां, पौनी, अमरा, कंजेहरा, मानिकपुर में मतदाताओं से मिले और चुनाव में आशीर्वाद मांगा। साथ ही स्वजनों के सुख-दुख में शामिल हुए। अमरा में स्वतंत्रता सेनानी स्व. राम नरेश सिंह की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर इंडिया गठबंधन की साथी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, चंद्रिका सिंह आदि मौजूद रहे।