चंदौली। लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने जनसंपर्क में अपनी ताकत झोंक दी है। जनपद के विभिन्न गांवों में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। इस दौरान लोगों को सपा की नीतियों व सिद्धांतों से अवगत कराकर अपने पाले में करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं सत्तापक्ष पर जमकर हमला भी बोल रहे हैं। उनके जनसंपर्क अभियान को जनसमर्थन भी मिल रहा है।
सपा प्रत्याशी मे इंडिया गठबंधन की प्रमुख सहयोगी पार्टी कांग्रेस के मुख्यालय स्थित जिला कार्यालय में सहयोगी दलों के पदाधिकारियों व कार्य़कर्ताओं संग मीटिंग की। इस दौरान लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने की ऱणनीति बनाई। वहीं ग्राम सभा दिघवट में पीडीए पंचायत (राजभर समाज की बैठक) में हिस्सा लिया। इस दौरान सपा नेता व कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।