मुरली श्याम
चंदौली। चकिया कोतवाली के कौड़िहार गांव में ससुराल में आए दामाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह दो दिन पहले पत्नी के मायके आया था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही छानबीन में जुट गई।
सोनभद्र जिले के सुक्रुत निवासी नंदू (25) की शादी कौड़िहार गांव में हुई थी। वह दो दिन पहले अपनी ससुराल में आया हुआ था। इसी दौरान उसकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे कोहराम मच गया। ससुरालवालों ने परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।