रंधा सिंह
चंदौली। डीडीयू जीआरपी (PDDU Grp) ने शनिवार को जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, जिसके पास से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद हुए। पूछताछ में बताया कि दिल्ली के आशीष अग्रवाल नाम के व्यक्ति ने रुपये दिए थे जिन्हें हावड़ा पहुंचाना था। युवक के पास पैसे के लेन-देन से जुड़े कोई कागजात नहीं थे। जीआरपी कर्मियों को रुपये गिनने में घंटों लगेे।
सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजेश दास छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। जो दिल्ली से बस द्वारा पहले लखनऊ वाया प्रयागराज पहुंचा। वहां से ट्रेन पकड़कर डीडीयू स्टेशन आया। यहां उतरकर हावड़ा के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। प्लेटफार्म संख्या 3/4 से पकड़ा गया। इनके पास एक ओपनर भी बरामद हुआ जो रुपये के लेनदेन का कोड है। हावड़ा जाकर इससे मिलता जुलता ओपनर दूसरा व्यक्ति देता तो उसे रुपये सौंप देते। फिलहाल जीआरपी आरोपी को गिरफ्तार कर अलगी कार्रवाई में जुट गई है। आयकर विभाग वाराणसी को भी सूचित कर दिया गया है। हालांकि ट्रेनों के जरिए तस्करी का यह मामला नया नहीं है। कुछ दिन पहले भी बड़ी संख्या में नोट पकड़े गए थे।