fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : तस्करों ने ढूंढ निकाला तस्करी का अनोखा तरीका, एंबुलेंस में भरकर हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी शराब, पुलिस ने पकड़ा

चंदौली। पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए हो रही अवैध शराब तस्करी का खुलासा किया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 512.250 लीटर हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है। तस्कर वाहन की नंबर प्लेट बदलकर हरियाणा से बिहार तक शराब की तस्करी कर रहे थे।

 

पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली कि हरियाणा से बिहार के लिए एम्बुलेंस से अवैध शराब की तस्करी हो रही है। इस पर पुलिस टीम ने पुलिस लाइन के सामने बैरियर लगाकर वाहनों की जांच शुरू की।

 

कुछ देर बाद पहुंची संदिग्ध एम्बुलेंस (UP23T7999) को रोका गया। इसकी तलाशी ली गई तो शराब की 57 पेटियां बरामद हुईं। इनमें 54 पेटी रॉयल स्टेज बैरल सलेक्ट (648 बोतल, कुल 486 लीटर) और 3 पेटी मैजिक मोमेंट्स (35 बोतल, कुल 26.250 लीटर) शामिल थीं। गिरफ्तार चालक की पहचान बिहार के पटना निवासी कुनाल कुमार के रूप में हुई।

 

पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि तस्करी के दौरान बिहार और उत्तर प्रदेश की तीन अलग-अलग नंबर प्लेट (UP23T7999, BR01PJ8960, BR01PD1241) का इस्तेमाल किया जाता था। जैसे ही प्रदेश की सीमा बदलती, वाहन की नंबर प्लेट बदल दी जाती थी। अभियुक्त पर धारा 60/63 आबकारी अधिनियम एवं धारा 336(3), 336(4), 338, 340(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।

Back to top button