- लूट और पुलिस के साथ मुठभेड़ में रहा शामिल, पहले भी कई बार जा चुका है जेल बिहार और झारखंड से हेरोइन लाकर वाराणसी व आसपास के जिलों में करता था बिक्री पुलिस ने की पूछताछ, खंगाल रही तस्कर का आपराधिक इतिहास
- लूट और पुलिस के साथ मुठभेड़ में रहा शामिल, पहले भी कई बार जा चुका है जेल
- बिहार और झारखंड से हेरोइन लाकर वाराणसी व आसपास के जिलों में करता था बिक्री
- पुलिस ने की पूछताछ, खंगाल रही तस्कर का आपराधिक इतिहास
चंदौली। धानापुर पुलिस एएनटीएफ गाजीपुर व आपरेशनल यूनिट वाराणसी की टीम ने शातिर तस्कर को मन्नी पट्टी नहर पुलिया गुरैनी पंप कैनाल के पास से गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी लेने पर 260 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसकी अनुमानित कीमत 65 लाक रुपये बताई जा रही है। तस्कर बिहार और झारखंड से हेरोइन लाकर पुड़िया बनाकर चंदौली और आसपास के जिलों में सप्लाई करता था। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस को सूचना मिली कि शातिर तस्कर मन्नी पट्टी नहर पुलिया गुरैनी पंप कैनाल के पास एक व्यक्ति टी-शर्ट और लोवर पहनकर खड़ा है। वहीं किसी को हेराइन बेचने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। वहीं धानापुर पुलिस, एएनटीएफ गाजीपुर व आपरेशन यूनिट वाराणसी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके पर घेरेबंदी कर ली। पुलिस को देखकर तस्कर वहां से भागने लगा, लेकिन मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। तस्कर की पहचान गाजीपुर जिले के जमानिया थाना के भैदपुर गांव निवासी शिवमुनी यादव के रूप में हुई। पुलिस ने अनुसार तस्कर का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। वह लूट, पुलिस के साथ मुठभेड़ समेत गंभीर वारदातों में शामिल रहा है। पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। कोर्ट ने जेल भेज दिया। पुलिस टीम में धानापुर एसओ प्रशांत कुमार सिंह, गाजीपुर एएनटीएफ के एसओ सुरेश गिरी, चौकी प्रभारी नगवा उपनिरीक्षक रमेश यादव, धानापुर थाना के एसआई रामनक्षत्र, केशव प्रसाद सिंह, कांस्टेबल महेश तिवारी, अमित चौरसिया, हेड कांस्टेबल सुनील त्रिपाठी, इंद्रजीत कुमार, आनंद तिवारी, कांस्टेबल शक्तिधर पांडेय शामिल रहे।