चंदौली। लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क निर्माण के टेंडर में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। लोक निर्माण विभाग के कर्मी ने ठेकेदारों को फार्म देने से इनकार कर दिया। सूचना के बाद पहुंचे एडीएम सुरेंद्र सिंह ने सारे फार्म अपने कब्जे में लेते हुए उक्त कर्मी को कलेक्ट्रेट से बाहर कर दिया।
लोक निर्माण विभाग की ओर से जिले में कई सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया है। कलेक्ट्रेट में काउंटर बनाकर फार्म की बिक्री की जा रही है। शनिवार को भी ठेकेदार फार्म खरीदने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान पीडब्ल्यूडी कर्मी ने फार्म देने से इनकार कर दिया। इसको लेकर ठेकेदारों व कर्मी के बीच तीखी बहस हुई। सूचना के बाद पहुंचे डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के पूर्व महामंत्री झन्मेजय सिंह ने आरोप लगाया कि एक विधायक के दबाव में टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता की जा रही है। उन्होंने इस मामले को कोर्ट में ले जाने की बात कही।
वाकये के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। विधायक का नाम सार्वजनिक न होने से लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।