चंदौली। विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने लोक कल्याणकारी योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। वहीं पिछली बैठकों में निर्देश के बावजूद गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रक्रिया धीमी होने पर गहरी नाराजगी जताई। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को हिदायत दी कि आगे से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिले में लघु सेतुओं के निर्माण की रफ्तार धीमी होने पर लोक निर्माण विभाग के अभियंता को चेतावनी जारी करने के साथ ही जल्द निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार, जिनका एक भी गोल्डेन कार्ड नहीं बना है, प्राथमिकता के आधार पर उनका आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाया जाए। इसमें लापरवाही बरतने वाले आशाओं व प्रभारी चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने के साथ कठोर कार्रवाई करें। हेल्थ व वेलनेस केंद्रों का निर्माण तेजी से पूर्ण कराकर हैंडओवर कराने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिया। पंचायत भवनों में पंचायत सचिव व कर्मी रोस्टर के अनुसार बैठें। ताकि ग्रामीणों को सहूलियत हो। अमृत योजना के अंतर्गत विभिन्न पार्कों का काम तेजी से पूर्ण कराएं। टेक्निकल टीम गठित कर इसका सत्यापन भी कराया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा ग्रामीण का लक्ष्य जल्द पूरा किया जाए। मनरेगा से प्रत्येक विकास खंड में मिनी स्टेडियम बनाए जाने हेतु कॉमन डिजाइन अविलंब तैयार कराकर प्रस्तुत करें। आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का काम तेजी से पूर्ण कराएं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन समस्त सड़कों का काम गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराएं। वृद्धा,निराश्रित विधवा, दिव्यांग्जन पेंशन आदि योजनाओं के लंबित पात्र आवेदन पत्रों के नियमानुसार स्वीकृति अविलंब कराई जाए। पेंशन लाभार्थियों की शत प्रतिशत आधार सीडिंग कराई जाए। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजनान्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों को ऋण वितरण में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित की जाए। जनपद में खाद वितरण का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए। नहरों के संचालन तथा टेल तक पानी पानी पहुंचाया जाए। ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।