चंदौली। कंदवा थाना के असना गांव स्थित काली माता मंदिर में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर मंदिर में लगा चांदी का छत्र, दान पात्र तोड़कर नकदी, मुकुट समेत अन्य सामान समेट ले गए। वहीं जाते समय सीसीटीवी कैमरा भी ले गए। हजारों रुपये का सामान चोरी होने की बात सामने आ रही है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। काली माता मंदिर का ताला तोड़कर उसमें लगा चांदी का छत्र, 25 किलो के पीतल के घंटे और भंडारा के समय इस्तेमाल होने वाले बर्तन भी उठा ले गए। वहीं चोर सीसीटीवी कैमरा भी ले गए। ऐसे में चोरी का सुराग लगना मुश्किल है।
मंगलवार की सुबह ग्रामीण मंदिर में पूजा करने गए तो मंदिर के अंदर की हालत देख हक्का-बक्का रह गए। सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। ग्रामीणों की मानें तो लगभग एक लाख रुपये की चोरी की घटना हुई है। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों का कहना रहा कि पिछले एक साल में गांव में कई चोरियां हो चुकी हैं। पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है।