चंदौली। एसआईबी की टीम ने शुक्रवार को चंदासी कोलमंडी में छापेमारी की। टीम ने प्रदेश के चार जिलों में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान 3.90 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी। देर रात चली छापेमारी से खलबली मची रही। टीम फर्म मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई में जुट गई हैं।
एडिशनल कमिश्नर जीएसटी वाराणसी के अनुसार चंदासी कोलमंडी स्थित दो फर्मों में जीएसटी चोरी के आरोप में छापेमारी की गई। इस दौरान चंदासी, मऊ, फ़ौजबाद और गोंडा स्थित 08 ठिकानों पर छापेमारी की गई। वहां दस्तावेजो और स्टॉक के मिलान के बाद लगभग 23.52 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कोयला बरामद हुआ। इस पर जुर्माना समेत लगभग 3.52 करोड़ रुपये की चोरी मिली। वहीं दूसरी फर्मों के दो गोदामों की जांच में 02 करोड़ 30 लाख रुपये का कोयला अतिरिक्त बरामद हुआ। इस पर जुर्माना समेत लगभग 34 लाख 50 हजार रुपये जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। दो फर्मों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।