fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

chandauli news: दो थानों के प्रभारी बदले, पुलिस कप्तान ने इन्हें सौंपी कमान

चंदौली। वर्ष के जाते-जाते चंदौली पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल ने तबादले का चाबुक चलाया है। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी को लाइन हाजिर करने के बाद नौगढ़ थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडे को मुगलसराय की कमान सौंपी गई है। जबकि सर्विलांस सेल प्रभारी अतुल कुमार नौगढ़ के नए थानाध्यक्ष होंगे। पुलिस महकमे में सबसे ज्यादा चर्चा मुगलसराय थाना प्रभारी संतोष श्रीवास्तव के लाइन हाजिर होने की रही। सूत्रों की माने तो भ्रष्टाचार के आरोपों में इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। जबकि संतोष श्रीवास्तव पर सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि का वरदहस्त था। हाल के कुछ दिनों में जनप्रतिनिधि की साख भी गिरी है और उनकी पैरवी के बावजूद संतोष कुमार श्रीवास्तव को लाइन हाजिर कर दिया गया।

Back to top button