fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : कृषि प्रधान जनपद में बिजली और खाद की किल्लत, किसानों की परेशानी को लेकर कांग्रेसी मुखर, सौंपा पत्रक

चंदौली। धान की रोपाई के पीक सीजन में बिजली की किल्लत से किसान जूझ रहे। वहीं अब खाद को लेकर हलकान होना पड़ रहा। किसानों को खाद की किल्लत से जूझना पड़ रहा। किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेसी मुखर हो गए हैं। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम संबोधित पत्रक सौंपा। इसके जरिये किसानों की समस्या से अवगत कराया। साथ ही खाद की किल्लत को जल्द दूर करने की मांग की।

 

धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि जनपद चन्दौली को धान का कटोरा कहा जाता है। इसके चावल की सुगंध और काला चावल की धूम पूरी दुनिया में है। धान की रोपाई के पीक सीजन में किसानों को पहले बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ा। फिर खाद की किल्लत की मार झेल रहे हैं। जिले की नहरें सिल्ट और जंगली घास-फूस तथा जलकुंभी पटी हुई हैं। नहरों की सफाई नही होने से पानी टेल तक नही पहुंच पा रहा है। कार्यकर्ताओं ने खाद की किल्लत दूर करने के साथ ही नहरों की सफाई और बिजली की उपलब्धता कम से कम 18 घंटे सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बिजली की मनमानी कटौती, बिना रोस्टर के बिजली सप्लाई, लो बोल्टेज की समस्या  तो कहीं जले ट्रांसफार्मर के समय से नही बदलने से कई कई गांव हफ़्तों तक अंधेरे में डूब जा रहे हैं। इससे छोटे कल-कारखाने, उद्योग का उत्पादन प्रभावित हो रहा है वही दूसरी ओर गर्मी, उमस से बूढ़े, बच्चें और मरीज बेहाल हैं। बिजली विभाग के बेलगाम अधिकारियों की मनमानी के आगे जिला प्रशासन का हस्तक्षेप भी बेअसर दिख रहा है। पत्रक सौंपने वालों में शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, मधु राय, आनंद शुक्ला, रजनीकांत पांडेय, राजेंद्र गौतम,गंगा प्रसाद, प्रदीप मिश्रा, राहुल सिंह, संगीता सिंह, सत्येंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

 

 

Back to top button