चंदौली। शहाबगंज क्षेत्र के मसोई गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन एक अप्रैल से किया गया है। सात अप्रैल को इसका समापन होगा। पहले दिन सुबह के वक्त कलश यात्रा व कथा व्यास की शोभायात्रा निकाली जाएगी।
आयोजक श्री वत्सेश्वर महादेव सेवा ट्रस्ट की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सायंकाल पांच से रात दस बजे तक कथा का आयोजन होगा। कथा वाचक शिवम शुक्ल श्रोताओं को श्रीमद्भागवत कथा सुनाएंगे। प्रथम दिवस एक अप्रैल की सुबह सात बजे मसोई गांव स्थित हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कथा पंडाल में पहुंचकर समाप्त होगी। वहीं दोपहर १२ बजे शहाबगंज कस्बा से कथा व्यास की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।