चंदौली। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत जिला कौशल समिति तथा प्रशिक्षण प्रदाताओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें सीडीओ एसएन श्रीवास्तव ने प्रगति का हाल जाना। प्रशिक्षण में अनुपस्थित व अनुबंध के बावजूद युवाओं को ट्रेनिंग न देने वाले सेवा प्रदाताओं को नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गई। उनसे रिकवरी की जाएगी।
विभिन्न ट्रेडों जैसे आईटी, इलेक्ट्रानिक्स, सेल्फ एम्पलाइड टेलर, हेल्थकेयर,हैड इम्ब्रायडरी, कन्सट्रक्शन, इलेक्ट्रिकल, ब्यूटी एंड वेलनेस, रिटेल, एग्रीकल्चर एवं फूड प्रोसेसिंग आदि में प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु सुझाव दिया गया। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य विकास योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्रदाता एकता शक्ति फाउण्डेशन, एड्राएट फर्मा क्यूटिकल्स प्रा0लि0, सुभवन्ति शोशल वेलफेयर सोसाइटी, श्री वैष्णो एजुकेश्नल सोसाइटी एवं चाणक्या फाउण्डेंशन आदि संस्थाओं का रिकवरी कराए जाने का निर्देश दिए। इन कंपनियों को जिले के युवाओं को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि कंपनियों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब प्रशासन ने इनके खिलाफ कार्रवाई के साथ ही रिकवरी की कवायद शुरू कर दी है। बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।