fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: सीआरपीएफ कैंप में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी

तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के सोनहुल गांव स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर कैंप में 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सीआरपीएफ अधिकारियों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की शिनाख्त अरविंद कुमार भारती पुत्र पारसनाथ निवासी ग्राम सोनहुल थाना चकिया के रूप में हुई। 21 जनवरी की रात आठ बजे अरविंद घर से बिना बताए कहीं चला गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की बाद चकिया कोतवाली में आकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।

युवक के घर से गायब होने के एक माह बाद युवक का शव कैंप में बदबू देने लगा तब सीआरपीएफ ग्रुप के जवानों ने खोजबीन की। शव देखा तो सन्न रह गए। तुरंत चकिया कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Back to top button