चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरांव के प्रधान के खिलाफ सेक्रेटरी की तहरीर पर पुलिस ने सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का शिकंजा कसते ही प्रधान फरार हो गए हैं। आरोप है कि पंचायत भवन के लिए मिले उपकरण मसलन इन्वर्टर, कंप्यूटर, बैटरी, टेबल, प्रिंटर आदि प्रधान ने अपने घर में ही लगवा रखा है। बीडीओ और डीपीआरओ की नोटिस के बाद भी सामान वापस नहीं कर रहे थे। लिहाजा ग्राम पंचायत सचिव ने प्रधान के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
धानापुर थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत धरांव के सेक्रेटरी त्रिलोकी की तहरीर पर ग्राम प्रधान साहेब यादव के खिलाफ सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ग्राम प्रधान फिलहाल फरार हैं। उनपर ग्राम पंचायत भवन के लिए क्रय किया गया सामान कंप्यूटर , इन्वर्टर, कुर्सी, टेबल आदि निजी उपयोग में लेने का आरोप है। उन्हें उच्चाधिकारियों की ओर से नोटिस भी जारी की गई थी बावजूद सामान वापस नहीं कर रहे हैं। पुलिस इस संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है।