fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : रैन बसेरा की दीवार में सीलन, बिना दरवाजा के शौचालय, डीएम हुईं नाराज, दुरूस्त कराने का दिया निर्देश, बोलीं, रैनबसेरा में रहे फर्स्ट एड का इंतजाम

चंदौली। डीएम ईशा दुहन (DM Isha Duhan) ने सोमवार की रात सदर नगर पंचायत के रैनबसेरा का निरीक्षण किया। इस दौरान टायलेट, स्नानगृह, शौचालय, भोजन, सोने की व्यवस्था देखी। रैनबसेरा की दीवार में सीलन लगी दिखी। वहीं शौचालय में दरवाजा नहीं था। यह देख डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने तत्काल इसे दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। बोलीं, रैनबसेरा में मानक के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराई जाएं। वहीं फर्स्ट एड किट भी होनी चाहिए। ताकि यदि किसी की तबीयर बिगड़े तो प्राथमिक उपचार किया जा सके।

 

डीएम ने नगर पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जल्द शौचालय में दरवाजा लगवाकर फोटो भेजें। रैनबसेरा में बिजली, शुद्ध पेयजल, भोजन, टॉयलेट,शौचालय, आदि की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। साथ ही First Aid Kit, जिसमें जनरल दवाइयां होनी चाहिए, अनिवार्य रूप से रखी जाएं। कोविड प्रोटोकाल का सख्त पालन किया जाए। फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों एवं अन्य लोगों को भी रैनबसेरा में रखा जाए। कहा कि जो लोग फुटपाथ पर सोते हैं, उन्हें में रैनबसेरों में शरण दी जाए। उन्होंने नगर पंचायत के लिपिक से भोजन के मेन्यू की जानकारी ली। हिदायत दी कि भोजन की गुणवत्ता सही होनी चाहिए। उन्होंने रजिस्टर का अवलोकन कर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों की उपस्थिति भी जांची।

DM doing distribute blankets to poor and needy people

अधिक से अधिक स्थान चिह्नित कर जलवाएं अलाव

जिलाधिकारी ने कहा कि सर्दियों से बचाव के लिए नगरों में पर्याप्त स्थानों पर अलाव जलवाए जाएं। नगर पंचायत कर्मियों ने बताया कि फिलहाल छह स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। डीएम ने और अधिक स्थानों पर अलाव जलवाने के निर्देश दिए। कहा कि अलाव के लिए स्थानों को चिह्नित करें। अधिक से अधिक स्थलों पर अलाव जलवाए जाएं।

 

तालाब में गंदगी पर लगाई फटकार

जिलाधिकारी ने नगर पंचायत कार्यालय के सामने स्थित तालाब में गंदगी पर नाराजगी जताई। नगर पंचायत कर्मियों को निर्देशित किया कि तालाब की सफाई कराई जाए। जिन लोगों के घरों का गंदा पानी तालाब में गिरता है, उन्हें नोटिस जारी करें। उन्हें घरों के गंदा पानी के प्रबंधन के लिए निर्देशित किया जाए।

 

डीएम ने गरीबों में बांटा कंबल

जिलाधिकारी ने रात्रि भ्रमण के दौरान गरीबों में कंबल बांटे। उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय के समीप, रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों पर फुटपाथ व खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोगों से बातकर उनका हाल जाना। साथ ही कंबल का वितरण किया। उपजिलाधिकारी एवं नगर पंचायत प्रशासन को गरीबों को पीएम आवास योजना, उज्वला योजना, निशुल्क खाद्यान, गोल्डेन कार्ड सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

Back to top button