fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : ईंट भट्ठे पर धमके एसडीएम, नष्ट कराया 50 हजार कच्चा व पका ईंट, मचा हड़कंप

चंदौली। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के चकिया बिहारी मिश्र गांव में चल रहे ईट भट्ठे पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने सोमवार को छापेमारी की। इस दौरान भट्ठा संचालक कागजात नहीं दिखा सका। इस पर एसडीएम ने ईंट भट्ठे पर करीब 50 हजार कच्चे व पक्के ईट को ट्रैक्टर व जेसीबी से नष्ट करा दिया। एसडीएम की कार्रवाई से ईट भट्ठा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

एसडीएम ने बताया कि चहनियां ब्लाक के चकिया बिहारी मिश्र गांव में एक भट्ठा संचालक द्वारा न तो प्रदूषण का रजिस्ट्रेशन कराया गया था और न ही रॉयल्टी शुल्क जमा किया गया था। कई बार नोटिस के बाद भी भट्ठा संचालक नजरअंदाज करता रहा। इससे राजस्व का काफी नुकसान हो रहा था। नोटिस का तय समय बीत जाने के बाद भट्ठा पर पहुचकर कागजात की जानकारी ली गई तो संचालक कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया। लिहाजा कच्चे ईटों पर ट्रैक्टर व पके ईटों को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। एसडीएम ने बताया कि सरकारी मानक पूरा नहीं करने पर आगे भी ईट भट्ठों पर इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर खनन अधिकारी गुलशन कुमार सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Back to top button