तरुण भार्गव
चंदौली। विद्युत आपूर्ति बहाली की मांग को लेकर पिछले दिनों चकिया एसडीएम के आवास पर धरना प्रदर्शन कर रहे जिला पंचायत सदस्य सहित 50 ग्रामीणों पर एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने एफआईआर दर्ज करा दी है। इसको लेकर ग्रामीणों के साथ ही आइबीएफ कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताते हुए इसकी निंदा की। वहीं प्रदर्शन कर जल्द से जल्द मुकदमा वापस लेने की मांग की। चेताया कि नागरिक अधिकारों का हनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा।
आईवीएफ के नेता अनिल पासवान ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व बिजली कर्मचारी 14 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदेशव्यापी हड़ताल पर थे। इससे प्रदेश सहित जिले में बिजली का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया था। संकट झेल रहे चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर ग्राम के 50 से अधिक संख्या में ग्रामीणों व जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर के नेतृत्व में एसडीएम आवास के बाहर धरना दिया था। एसडीएम ने सुबह तक बिजली आपूर्ति सुचारू करने का आश्वासन देकर उन्हें वापस भेज दिया। इसके बाद एसडीएम की ओर से 50 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। यह सरासर गलत है। प्रशासन ऐसा कर आम नागरिकों के अधिकारों का दमन कर रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द मुकदमा वापस लेने की मांग की। चेताया कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया तो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे।