fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : SDM ने सुनी लोगों की फरियाद, मीट व्यापारियों की समस्याओं के एक हफ्ते में निस्तारण का दिया निर्देश

तरूण भार्गव

चंदौली। चकिया तहसील सभागार में संपूर्ण एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने लोगों की समस्या सुनी। उन्होंने मीट व्यापारियों की समस्याओं के एक हफ्ते में निस्तारण के निर्देश दिए। मातहतों को चेताया कि लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।

 

 

एसडीएम व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी एम लाल गौतम फरियादियों से मुखातिब हुए। इस दौरान जमीन संबंधी कई मामले आए। वहीं मीट व्यापारियों ने भी समस्या से अवगत कराया। नगर में आटो स्टैंड को लेकर जारी गतिरोध का मुद्दा भी उठा। एसडीएम ने कहा कि मीट व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर एक सप्ताह के अंदर इसका निस्तारण कराया जाए। जमीन संबंधी मामलों को निस्तारित करने का निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिया। चकिया नगर पंचायत द्वारा मीट मुर्गा आदि की दुकानों को वार्ड नंबर आठ अंबेडकर नगर में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसका लगातार गतिरोध जारी है और चोरी छुपे नगर के विभिन्न गलियों में मांस बेचा जा रहा है। इसकी शिकायत पर उप जिलाधिकारी ने नगर पंचायत द्वारा प्रस्तावित जगह पर ही मीट मुर्गा आदि बेचने का कड़ा निर्देश देते हुए उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

Back to top button