चंदौली। एसडीएम चकिया कुंदनराज कपूर, एमओआईसी (पीएचसी) चकिया, चिकित्साधिकारी आयुर्वेद सिकंदरपुर ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चकिया के सहदुल्लापुर में बगैर लाइसेंस संचालित हो रहे किनेश्वर क्लीनिक को सील कर दिया। कार्रवाई से निजी अस्पताल संचालकों में खलबली मची रही।
अधिकारी अस्पताल में पहुंचे तो संचालक लाइसेंस नहीं दिखा सका। वहीं एलोपैथिक दवाइयां, नेव्यलाइज़र, नवजात वार्मर, ऑक्सीजन सिलेण्डर इत्यादि का बड़े पैमाने पर अवैध तरीके इस्तेमाल किया जा रहा था। इसको गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने तत्काल अस्पताल को सील करवा दिया। वहीं अस्पताल संचालक को बगैर लाइसेंस और मानक पूरा किए अस्पताल न संचालित करने की चेतावनी दी। अधिकारियों ने कहा कि अस्पतालों की जांच-पड़ताल का क्रम जारी रहेगा। इस दौरान अनियमितता मिलने पर अस्पताल संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले अस्पताल संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।