
मुरली श्याम
चंदौली। एसडीएम आवास के बाहर नारेबाजी, धमकी देने और घेराव करने के आरोप में चकिया एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने जिला पंचायत सदस्य पति दशरथ सोनकर, व्यापार मंडल के नेता अशोक केशरवानी सहित 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। चकिया कोतवाली में धारा 188, 506 और 352 के तहत एफआईआर लिखी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सपा नेता दशरथ सोनकर और व्यापार मंडल के नेता ने समर्थकों के साथ बिजली कटौती के विरोध में एसडीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया था। एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि 18 मार्च की शाम तकरीबन सात बजे दशरथ सोनकर, अशोक केसरवानी 50 लोगों के साथ आवास पर आए और उत्तेजक नारेबाजी करने लगे। वार्ता करने का प्रयास किया गया तो धमकी देने लगे। एसडीएम का कहना है कि इस घटना से उनका पूरा परिवार दहशत में आ गया। एसडीएम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई भी शुरू कर दी है।