चंदौली। बैरी स्थित निजी स्कूल की वैन शुक्रवार की सुबह भटवारा कला के पास नहर में पलट गई। संयोग अच्छा था कि वैन में सवार बच्चों को चोट नहीं आई। मौके पर जुटे राहगीरों ने तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। घटना को लेकर अभिभावकों में आक्रोश है।
निजी स्कूल की बस शुक्रवार की सुबह बच्चों को लेकर जा रही थी। भटवारा कला गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में पलट गई। आसपास मौजूद लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। सभी बच्चों को सुरक्षित वैन से बाहर निकाल लिया गया। बच्चों को हल्की-फुल्की खरोचें आई हैं। सभी बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना की वीडियो में सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।